मुरादाबाद : कोरोना वायरस पूरी दुनिया के साथ अब भारत में भी बहुत तेज़ी से पैर पसार रहा है। कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है जो देशभर के लिए चिंताजनक है। लॉकडाउन की वजह से आम लोगों के साथ गरीबों, बेसहारों और मजदूरों का बहुत बुरा हाल है उनके पास खाने तक के लिए कुछ नहीं है इसी बीच अब मुस्लिमों का सबसे बड़ा पर्व ईद आने वाला है। ऐसे में कई लोग और संस्थाएं आगे आ कर उनकी मदद कर रहे है। उन्हीं में से एक नाम है शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का। लॉकडाउन में इमरान और उनकी टीम लगातार लोगों की मदद कर रहे है और अब ईद से पहले इमरान ने मुरादाबाद में लोगों के बीच ईद किट बंटवाया।
#Moradabad की अवाम के लिये, उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाने की छोटी सी कोशिश ।
ईद की किट,राशन, ज़रूरत के अन्य सामानमैं राह का चराग़ हूँ सूरज तो नहीं हूँ
जितनी मेरी बिसात है काम आ रहा हूँ मैं ।@RahulGandhi @priyankagandhi@INCUttarPradesh pic.twitter.com/p29ln50Wvq— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 22, 2020
इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हमारी कोशिशों से अगर किसी एक शख़्स के चेहरे पर भी मुस्कराहट आ सके तो ईद का सबसे बडा तोहफ़ा यही है । मुरादाबाद की अवाम के लिये ये ईद की छोटी छोटी किटें हैं जो हमारी टीम ज़रूरतमंदों तक लगातार पँहुचा रही है । इमरान ने आगे कहा “
मैं राह का चराग़ हूँ सूरज तो नहीं हूँ
जितनी मेरी बिसात है काम आ रहा हूँ मैं “