Sun. Dec 22nd, 2024

नई दिल्ली: ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तिहादुल मुस्लिमीन के औरंगाबाद से साँसद इम्तियाज जलील ने रेड ज़ोन शराब की दुकान खोलने का जमकर विरोध करते हुए कहा कि अगर औरंगाबाद में दुकानें खोली गई तो हम लॉकडाउन के प्रतिबंधों को तोड़, जबरन इन दुकानों को बंद कर देगें।

महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश के सभी जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है. उद्धव सरकार के इस फैसले का विरोध हो रहा है. औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने विरोध का ऐलान किया है।

https://youtu.be/2cc6R5GXDEo

औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि रेड जोन में भी शराब की दुकानें खोलने का फैसला सरकार ने लिया है. अगर औरंगाबाद में दुकानें खोली गई तो हम लॉकडाउन के प्रतिबंधों को तोड़, जबरन इन दुकानों को बंद कर देगें. यह शराब बेचने और माताओं-बहनों के लिए समस्याएं पैदा करने का समय नहीं है।

बता दें कि महाराष्ट्र में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. कंटेनमेंट या हॉटस्पॉट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी. एमएमआर और पीएमआर क्षेत्रों में दुकानों कुछ शर्तों के साथ खोली जाएंगी. तीनों जोन में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. शराब की दुकानें केवल कंटेनमेंट या हॉटस्पॉट एरिया में बंद रहेंगी।

https://youtu.be/1MzHcp0gZB4

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *