Sun. Jan 5th, 2025

पटना : बिहार के मजदूरों को वापस बिहार लाने में असमर्थ दिख रही नीतीश सरकार और उसकी आनाकानी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है की वह अपनी पार्टी RJD की तरफ से बिहार सरकार को 50 ट्रेन देने को तैयार है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा”
राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है। हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।

इसके लगभग आधे घंटे के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश और सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा ” आदरणीय नितीश कुमारजी, ग़रीब मज़दूरों की तरफ़ से 50 ट्रेनों का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि ड़बल इंजन सरकार सक्षम नहीं है।कृपया अब अविलंब प्रबन्ध करवाइए।
सुशील मोदी जी- कुल जोड़ बता दिजीए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा। वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक़ है।

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *