नई दिल्ली:कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच रमजान के पावन महीने की कल से शुरुआत हो रही है। ऐसे में सबके मन में कई तरह के सवाल हैं। कोई जानना चाह रहा है कि क्या मस्जिद जाने की इजाजत मिलेगी या नहीं? मस्जिद से अजान होगी या नहीं? एक तरफ दिल्ली पुलिस लोगों को अज़ान के नाम पर धमकी दे रही है तो वहीं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन सवालों का जवाब दे दिया है।
अजान के लिए कोई पाबंदी नहीं है. लॉकडाउन में मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा होने या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर पूजा आदि के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह पाबंदी है. https://t.co/OxYGiqaIrR
— Manish Sisodia (@msisodia) April 24, 2020
उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान अजान पर कोई पाबंदी नहीं होगी। हालांकि, मस्जिद में आने पर रोक रहेगी। लोगों से अपने घर में इबादत करने की अपील की जा रही है। मस्जिद ही नहीं किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पूजा के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह पाबंदी है।
https://youtu.be/Wq-1g_lMkCQ
मामला यह था की इससे पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, इस विडियो में वायरल वीडियो में कथित दिल्ली पुलिस के 2 जवान पहले मस्जिद के इमाम को धमका रहे है फिर एक महिला से बहस करते नजर आ रहे है कि अब मस्जिदों में अजान नहीं होगी महिला द्वारा कारण पूछने पर दिल्ली पुलिस का जवान हेकड़ी झाड़ते हुए बोलता है कि यह राज्यपाल का ऑर्डर है महिला यही नहीं रुकती वह उस पुलिस वाले से फिर पूछती है कि मस्जिद में अजान देने से कोरोना वायरस फेल रहा है क्या ? जबकि सब लोग घर पर नमाज अदा कर रहे है।
तो दिल्ली पुलिस का जवान जिसने मास्क पहन रखा है बोलता है हमे नहीं पता आगे से ऑर्डर है महिला उसे ऑर्डर की प्रतिलिपि दिखाने की मांग करती है तो उसके पास कोई कागज नहीं होता और हेकड़ी झाड़ते हुए बोलता है थाने में जाकर देख लो।
क्या LG साहब ने दिल्ली पुलिस को ये ऑर्डर दिया है कि रमज़ान में दिल्ली की मस्जिदों में अज़ान नही होगी, इस मुद्दे पर मेरी दिल्ली पुलिस कमिशनर से बात हुई वो इस मुद्दे को देख रहे हैं , मेरी LG साहब से ये दरखुवास्त है दिल्ली को और घाव न दें, हम सब एक साथ मिलकर रहना चाहते हैं। pic.twitter.com/Y6fL1uqwRY
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 24, 2020
लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए अमानतुल्लाह खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रमजान में घर में ही नमाज़ अदा करें और घर से ही इबादत करें। बोर्ड ने उसके तहत आने वाली मस्जिदों से महामारी से निपटने के दिशा निर्देशों को लेकर जागरूकता फैलाने को भी कहा है।