नई दिल्ली : एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली पुलिस का 2 कॉन्स्टेबल मस्जिद में आज़ान देने से मना कर रहा है। इस पर ABP न्यूज़ की पत्रकार रोमाना ईसार खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज़ान पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि जब सारे धार्मिक स्थल बंद है तो फिर मस्जिदों में आज़ान क्यों?
सब धार्मिक स्थल बंद है, मस्जिदों में भी नमाज नहीं हो रही है तो फिर लाउडस्पीकर पर अजान क्यों दी जाएं ?
नमाज,सहरी, इफ्तार के वक्त की जानकारी आसानी से मोबाइल पर उपल्ब्ध है
ये बेवजह का मुद्दा है
ना मंदिर में भजन हो रहे है,ना गुरूद्वारों में गुरबाणी, मस्जिद में अजान ना होना ही सही । https://t.co/6OQpboaAc5— Romana Isar Khan (@romanaisarkhan) April 24, 2020
पत्रकार रोमाना ईसार खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” सब धार्मिक स्थल बंद है, मस्जिदों में भी नमाज नहीं हो रही है तो फिर लाउडस्पीकर पर अजान क्यों दी जाएं ?
नमाज,सहरी, इफ्तार के वक्त की जानकारी आसानी से मोबाइल पर उपल्ब्ध है , ये बेवजह का मुद्दा है
ना मंदिर में भजन हो रहे है,ना गुरूद्वारों में गुरबाणी, मस्जिद में अजान ना होना ही सही ।
https://youtu.be/qXgfTgx4PuI
आपको बता दें कि दिल्ली के प्रेम नगर की एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे 2 पुलिस वाला दिख रहा है जो मस्जिद के बाहर जा कर मोअज़्ज़िन से कह रहा है कल से बिल्कुल भी आज़ान नहीं होगी। तभी पीछे कुछ महिलाएं होती है वह कहती है की आज़ान तो होगी पर नमाज़ नहीं होगी तब पुलिस वाला बोलता हैनही आज़ान भी बिल्कुल नहीं होगी क्योंकि यह LG साहब का आदेश है। ऐसे में जब कल से मुस्लिमों का पवित्र महीना रमज़ान शुरू हो रहा है उससे पहले ही दिल्ली के मस्जिदों में घूम घूम के आज़ान देने पर पाबंदी लगाने वाला यह शख्स कौन है? क्या वकाई दिल्ली के LG ने दिल्ली के मस्जिदों में आज़ान देने पर पाबंदी लगा दी है? LG ने यह आदेश कब जारी किया ? और अगर LG ने यह आदेश जारी नहीं किया है तो दिल्ली पुलिस का यह कॉन्स्टेबल कैसे आज़ान देने रोक रहा है? इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है।
https://youtu.be/TVhwZzNz1j8