Sat. Jun 28th, 2025

नई दिल्ली : Lockdown में जिस तरह काफ़ी कॉलेज औऱ स्कूल अपने छात्रों को ऑनलाइन पढा रहें हैं । लेक़िन बहुत से युवा ऐसे हैं जो या तो जॉब कर रहें थे औऱ अब घर बैठे बोर हो रहें हैं । यह सब देखते हुए सभी आयु वर्गो क़े लिए ख़ासकर छात्र छात्रों एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए Wake Up Youngsters ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर रहीं हैं । वेक अप यौनगस्टर्स एक ट्रस्ट हैं जो युवाओं को देश क़े प्रति उनकी जिम्मेदारों क़े लिए जागरूक करने का काम करती हैं

Wake Up Youngsters ने प्रतियोगिता क़े जरिये युवाओं में यह संदेश देने की कोशिश हैं कि खाली समय में हमें सोचना चाहिए अपने देश क़े लिए अपनी जिम्मेदारी क़े बारे में औऱ इसके जरिये युवाओं को कुछ इनाम औऱ सर्टिफिकेट जितने का मौका भी प्रदान करने की कोशिश है।

प्रतियोगिता का Topic हैं – “Lockdown में प्रत्येक की जिम्मेदारी” , जिससे युवाओं में यह सोच उतपन्न करने की कोशिश हैं कि इस स्थिति में हमारी सरकारों क़े अलावा हमारी खुद की क्या जिम्मेदारी हैं औऱ क्या हम उसे पूरा कर रहें हैं ?
प्रतियोगिता 22 अप्रैल से शुरू हुईं हैं औऱ 30 अप्रैल तक चलेगी औऱ 5 मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा ।
प्रतियोगिता में भाग लेने क़े लिए online रेजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक हेल्पलाइन नंबर 8810517956 पर व्हाट्सएप्प करके ले सकते हैं औऱ फ़िर अपना निबंध लिखकर wakeupyoungster@gmail.com पर मेल करना होगा ।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *