नई दिल्ली : पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर रात हमला हुआ है अर्णव गोस्वामी ने आरोप लगाया है की यह हमला युवा कांग्रेस ने सोनिया गांधी के कहने पर किया है। तस्वीरें सामने आ रही है जिससे साफ पता चलता है कि अर्नब गोस्वामी के कार पर हमला हुआ लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या वाकई यह हमला किसी ने किया है या खुद से विक्टिम कार्ड खेलने के लिए यह हमला कराया गया है क्योंकि अर्नब गोस्वामी ऐसे पत्रकार है जिनकी सुरक्षा सबसे अधिक है ऐसे में उनके ऊपर हमला हुआ तब उनके सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे ?
https://youtu.be/hMI_QL07JMs
अर्नब ने कहा की 2 बाइक सवार काफी देर से उनका पीछा कर रहे थे तो फिर उनके सुरक्षाकर्मी एक्टिव क्यों नहीं हुए। बाद में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन हमलावरों को पकड़ लिया था और उन हमलावरों ने अपने आपको युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है। जैसे ही उन हमलावरों ने अपने आप को युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें छोड़ दिया जिसे देख कर साफ लगता है कि यह हमला नहीं साजिश है जिसकी स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी।।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह हमला किया गया था या कराया गया था? कहीं यह हमला विक्टिम कार्ड खेलने के लिए तो नहीं कराया गया था? अगर वाकई यह हमला था तब सुरक्षाकर्मियों पर सवाल उठना लाज़मी है कि वह क्या कर रहे थे जब अर्नब पर हमला हुआ? हमलावरों को पकड़ने के बाद क्यों छोड़ दिया?
अर्नब गोस्वामी पर हमले और उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए जा रहे है। वहीं अर्नब द्वारा अपलोड किए वीडियों पर भी सवाल उठ रहे है दावा यह किया जा रहा है कि यह हमले से कई घंटे पहले शूट किया गया था।
https://twitter.com/PJkanojia/status/1253163517588336643?s=19
और बता कर भी गए कि हमें फलां फलां ने भेजा है . हमें सबक सिखाने को भेजा है और ये भी कहकर भेजा कि सब ठीक से उनको बता देना कि तुम कौन और हम कौन .. https://t.co/wpQTNSO29e
— Ajit Anjum (@ajitanjum) April 22, 2020
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1253168291364786177?s=19