नई दिल्ली: चिल्ला चिल्ला कर टीवी पर आए हुए मेहमानों को चुप करा देने वाले रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके बाद कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद भड़क गए। उन्होंने अर्नब को दलाल बोल दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि ”
पहले कुछ पत्रकार “दलाली” करते थे,लेकिन अब कुछ “दल्ले” भी “ऐंकर” बन गये हैं.#ArrestAntiIndiaArnab
पहले कुछ पत्रकार “दलाली”
करते थे,लेकिन अब कुछ “दल्ले” भी
“ऐंकर”
बन गये हैं.#ArrestAntiIndiaArnab https://t.co/91JWH2mlrv— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 22, 2020
https://youtu.be/lOKQHunzH6E
आपको बता दें कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कई FIR दर्ज कराई गई हैं। यह FIR कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में हुई लिंचिंग पर डिबेट करते हुए अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की है। जिसके बाद ट्विटर पर भी अर्नब को अरेस्ट करने के लिए ट्रेंड चल रहा है। क्यूंकि अर्नब ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है जो एक पत्रकार बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है।