नई दिल्ली: चिल्ला चिल्ला कर टीवी पर आये हुए मेहमानों को चुप करा देने वाले रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कई FIR दर्ज कराई गई हैं। यह FIR कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई है।
एक हिंदी न्यूज़ चैनल नेशनल हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया और रायपुर सहित 12 जिलों में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ शिकायतें दर्ज करावाई हैं। इन शिकायतों में गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस का आरोप है कि, ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों को तोड़-मोड़कर अपने चैनल पर दिखाया है।
https://youtu.be/lOKQHunzH6E
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने नेशनल हेराल्ड को बताया कि, “अर्नब गोस्वामी ने COVID-19 पर राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ करके देश को गुमराह किया है। यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ शिकायतें दर्ज की हैं।”
अभी हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में हुई लिंचिंग पर डिबेट करते हुए अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की । जिसके बाद ट्विटर पर भी अर्नब को अरेस्ट करने के लिए ट्रेंड चल रहा है। क्यूंकि अर्नब ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है जो एक पत्रकार बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ऊपर दिया गया वीडियों ज़रूर देखें।