Fri. Jul 4th, 2025

लेखक : रविश कुमार

प्रधानमंत्री जी कंपनियाँ आपकी बात नहीं मान रही है, नौकरी से निकाल रही हैं |
भारत का गोदी मीडिया हिन्दू मुसलमान कराने में लगा है। वो ऐसी खबरों की तलाश में लगा है जिससे लोगों में एक धर्म के प्रति नफ़रत फैला सके लेकिन कंपनियाँ नौकरी से निकालते वक्त न तो हिन्दू देख रही हैं और न मुसलमान। दोनों को बाहर कर रही हैं। आज कई लोगों के फ़ोन आए। गुड़गाँव के एक लैब ने 150 से अधिक लोगों को निकाल दिया। तो दो लोगों के पत्र यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ। एक हिन्दू है। एक मुसलमान। मुझे नहीं पता कि जिसकी नौकरी गई है वो सांप्रदायिक था या नहीं लेकिन मैं इस दुख की घड़ी में उसके साथ हूँ। ऐसा किसे के साथ न हो। कंपनी की मजबूरी भी समझता हूँ। सरकार को पैकेज देना चाहिए। कंपनी को इनके पैसे देने चाहिए।

https://youtu.be/94Ef6aB6J98

 

पहला पत्र:

रविश सर प्रणाम 🙏

मेरा नाम kaushal Kumar dist.Bareilly (उप्र) के निवासी हूँ। मैं एक पैथोलॉजी कंपनी जिसका नाम डाइग्नो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड है उसमे काम करता हूँ ।
मैं अपने जिला मुख्यालय पर ही कार्यरत हूँ । हमारी कंपनी का मेन ऑफिस गुरुग्राम में है और हमारी मेन लैब भी गुरुग्राम में है ।ये कंपनी pan india काम करती है ।

सर कोरोना महामारी के समय हमारी लैब बन्द हो गयी और हम सभी कर्मचारियों को घर पर रहने को कहा गया । हमने अपनी कंपनी के आदेश का पालन किया और सभी लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर रहने लगे।

सर 14/04/2020 को हमारे HR डिपार्टमेंट से कॉल आया जिसमें हमारी बात नूतन मैम से हुई उन्होंने हमसे बोला की कल से कंपनी बन्द हो रही है और आप रिजाइन कर दीजिए ।

ये कॉल सभी के पास आना स्टार्ट हो गया इस वजह से सभी कर्मचारी परेशान हो गए ।

हम लोगों ने फिर से HR डिपार्टमेंट में कॉल किया और इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की तब मैम ने बोला कि आप सभी लोग रिजाइन कीजिये नहीं तो कंपनी सभी लोगों को टर्मिनेट कर देगी ।

हम सभी लोग रिजाइन के लिए तैयार हो गए लेकिन हमने अपने वेतन के बारे में पूछा क्योंकि हमारा मार्च 2020 का वेतन अभी तक नहीं आया है और नबम्बर 2019 से अप्रैल 2020 तक का expense भी नहीं आया है। हमने अपने वेतन के बारे में उनसे पूछा कि कब तक हमारा वेतन आएगा तो वह कुछ भी बताने से कतराती रहीं और उन्होंने कोई भी सूचना ठीक से नहीं दी । हमने उनको बोला कि हमको लिखित में आश्वासन दजिये लेकिन उन्होंने हमको लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया ।

सर बिना पैसे के इस lockdown के समय में हम सभी लोग परेशान हो गए हैं । हम लोग बिना वेतन और जॉब के इस समय कैसे जीवन यापन करेंगे ।

हमने इसके खिलाफ action लेने का मन बनाया और labour मिनिस्ट्री के नंबर पर कॉल भी किया और अपनी शिकायत दर्ज भी कराई । हमने ट्वीट भी किया जिसमें मोदी जी , लेबर मिनिस्ट्री , हरयाणा सरकार को टैग भी किया परंतु कोई भी समाधान नहीं हुआ है ।

सर कल रात से कंपनी ने सभी कर्मचारियों को टर्मिनेट करना प्रारंभ कर दिया और एक-एक करके सभी के पास टर्मिनेशन लेटर आने शुरू हो गए ।

सर इस परिस्थिति में सिर्फ आप ही हमारा सहारा हो । कृपया आप हम सब लोगों की सहायता कीजिये । हम सभी लोग आपका ये एहसान कभी नहीं भूलेंगे 🙏

अब दूसरा पत्र पढ़ें:

रविश सर प्रणाम 🙏

मेरा नाम Parvez Aalam है मैं bhopal निवासी हूँ। मैं एक पैथोलॉजी कंपनी जिसका नाम डाइग्नो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड है उसमे काम करता हूँ । मैं अपने जिला मुख्यालय पर ही कार्यरत हूँ । हमारी कंपनी का मेन ऑफिस गुरुग्राम में है और हमारी मेन लैब भी गुरुग्राम में है । ये कंपनी pan india काम करती है ।

सर कोरोना महामारी के समय हमारी लैब बन्द हो गयी और हम सभी कर्मचारियों को घर पर रहने को कहा गया । हमने अपनी कंपनी के आदेश का पालन किया और सभी लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घर पर रहने लगे।

सर 14/04/2020 को हमारे HR डिपार्टमेंट से कॉल आया जिसमें हमारी बात नूतन मैम से हुई उन्होंने हमसे बोला की कल से कंपनी बन्द हो रही है और आप रिजाइन कर दीजिए ।
ये कॉल सभी के पास आना स्टार्ट हो गया इस वजह से सभी कर्मचारी परेशान हो गए ।

हम लोगों ने फिर से HR डिपार्टमेंट में कॉल किया और इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की तब मैम ने बोला कि आप सभी लोग रिजाइन कीजिये नहीं तो कंपनी सभी लोगों को टर्मिनेट कर देगी ।

हम सभी लोग रिजाइन के लिए तैयार हो गए लेकिन हमने अपने वेतन के बारे में पूछा क्योंकि हमारा मार्च 2020 का वेतन अभी तक नहीं आया है और नबम्बर 2019 से अप्रैल 2020 तक का expense भी नहीं आया है। हमने अपने वेतन के बारे में उनसे पूछा कि कब तक हमारा वेतन आएगा तो वह कुछ भी बताने से कतराती रहीं और उन्होंने कोई भी सूचना ठीक से नहीं दी । हमने उनको बोला कि हमको लिखित में आश्वासन दजिये लेकिन उन्होंने हमको लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया ।

सर बिना पैसे के इस lockdown के समय में हम सभी लोग परेशान हो गए हैं । हम लोग बिना वेतन और जॉब के इस समय कैसे जीवन यापन करेंगे ।

हमने इसके खिलाफ action लेने का मन बनाया और labour मिनिस्ट्री के नंबर पर कॉल भी किया और अपनी शिकायत दर्ज भी कराई । हमने ट्वीट भी किया जिसमें मोदी जी , लेबर मिनिस्ट्री , हरयाणा सरकार को टैग भी किया परंतु कोई भी समाधान नहीं हुआ है ।

सर कल रात से कंपनी ने सभी कर्मचारियों को टर्मिनेट करना प्रारंभ कर दिया और एक-एक करके सभी के पास टर्मिनेशन लेटर आने शुरू हो गए ।

सर इस परिस्थिति में सिर्फ आप ही हमारा सहारा हो । कृपया आप हम सब लोगों की सहायता कीजिये । हम सभी लोग आपका ये एहसान कभी नहीं भूलेंगे 🙏

Please Help us becouse u are a great man.

बीजेपी के नेता , समर्थक और आई टी सेल इस वक्त में लोगों की मदद करें। विपक्ष के भी नेता मदद करें।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *