नई दिल्ली : एक पत्रकार के गिरफ्तारी के बाद मीडिया में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे ज्यादा हड़कंप एबीपी न्यूज में मचा हुआ है क्योंकि उसके एक पत्रकार राहुल को मुंबई पुलिस में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद रुबिका लियाकत जैसी पत्रकार एबीपी न्यूज को ही झूठा बताने लगी है।
एक पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद मीडिया की भाषा बदल गई है रुबिका लियाकत अपने ही चैनल AbP न्यूज़ को झूठा बताने लगी है। रुबिका लियाकत यह कह रही है कि जो लोग मुंबई की भीड़ को मुस्लिमों की साज़िश बता रहे है और यह कह रहे हैं कि यह भीड़ मुस्लिमों की है तो वह झूठे है। तो सवाल यह उठता है कि किसने कहा कि यह भीड़ मुसलमानों की है। दरअसल बांद्रा की भीड़ के बाद ABP न्यूज़ ने कई सवाल उठाए थे। ABP ने सवाल पूछते हुए इसे मुसलमानों की भीड़ करार दिया था। नीचे दिए गए वीडियों पर क्लिक कर देखें।
https://youtu.be/94Ef6aB6J98
साफ है कि पहले एबीपी न्यूज़ अपने चैनल पर उस भीड़ को मुसलमानों की साजिश और मुस्लिमो की भीड़ बताती है बाद में उसी चैनल पर रुबिका लियाकत जैसी पत्रकार बड़ी बेशर्मी से अपने ही चैनल को झूठा बता देती है।
एबीपी माझा के पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद एबीपी न्यूज ने अपना बयान जारी किया है जिसमे एबीपी न्यूज़ ने खुलेआम कई झूट बोला है। एबीपी न्यूज़ ने अपने बयान में झूट बोलते हुए कहा कि हम पूरी ज़िम्मेदारी से कहते है हम ज़िम्मेदार पत्रकारिता से भटके नहीं है तो फिर क्या बांद्रा स्टेशन की भीड़ को मुस्लिमों की भीड़ बताना और पूरे दिन अपने चैनल पर हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत की खेती करना ही जिम्मेदार पत्रकारिता है?
https://youtu.be/cNOcSeN857Y