नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हुए हमले ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। जिसके बाद मशहूर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। इमरान प्रतापगढ़ी की प्रतिक्रिया इस लिए भी खास है क्योंकि मुरादाबाद से इमरान लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। इमरान ने एक वीडियों मैसेज जारी करके कहा कि मुरादाबाद में जो घटना घटी वह दिल दुखाने वाली है उसकी मैं पुरज़ोर मोजम्मत करता हूँ। वहीं उन्होंने कहा कि क्या हुआ? कैसे हुआ? औऱ क्यों हुआ यह जांच का विषय हैं। लेकिन इस एक मामले ने पूरे देश में मुरादाबाद की बहुत बदनामी की हैं। इमरान ने कहा कि डॉक्टरों के साथ इस तरह की घटना घटित होना गलत है। मैं अवाम की तरफ से डॉक्टरों से और मेडिकल टीम से माफ़ी मांगता हूं।
https://youtu.be/bTXr5wYVEBc
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कल उन्होंने मुरादाबाद के ज़िला प्रशासन से बातचीत की है उन्होंने DM को कई सुझाव दिए है। इमरान ने कहा कि क़ोरंटिन सेंटर को लेकर लोगों के दिलों में एक अफवाह बैठी हुई है और यह सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों तक पहुंची है और कल जो कुछ भी हुआ इस घटना का कारण वही है। इमरान ने मुरादाबाद ज़िला प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि लोगों के बीच डर है गलतफहमियां है उसे दूर करने की ज़रूरत है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद के DM को सुझाव देते हुए कहा कि जो स्थानीय नेता है, स्थानीय पार्षद है या फिर स्थानिय धर्म गुरु है उनकी मदद लिए बिना कोरोना की लड़ाई को संजीदगी से नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब किसी इलाके में कोई मेडिकल टीम जाए तो उनके साथ स्थानीय नेता या पार्षद हो ताकि लोगों के दिलों में जो डर बैठा है वह निकल जाए। इमरान ने सुझाव देते हुए कहा कि क़ोरंटिन सेंटर बहुत दूर है अगर शहर के आस पास के कॉलेज को क़ोरंटिन सेन्टर बनाया जाए तो लोगों के मन मे इतना डर नहीं होगा।
https://youtu.be/nhuwYQdeZHU
https://youtu.be/cNOcSeN857Y