Sun. Jun 29th, 2025

नई दिल्ली : कोरोना का संकट देश पर गहराता जा रहा है लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वहीं मरने वालों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच खबर यह है कि ओखला के अबुल फजल इलाके में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उनकी उम्र लगभग 80 साल थी और वह रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर थे। वह अबुल फजल के H ब्लॉक में रहते थे। इसके अलावा शाहीन बाग़ में पिछले 24 घंटे में 3 नए मामले सामने आए है जिसने इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया है। दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ की लगभग दर्जनों गलियों को अब सील कर दिया गया है।

https://youtu.be/gvfeLzxWtb0

दिल्ली में सोमवार को 356 नए covid-19 संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं राजधानी में आज 4 की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 1,510 केस आए हैं जबकि 28 की मौत हो चुकी है.

https://youtu.be/PfPzJdz1smU

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *