Fri. Jul 4th, 2025

पटना : एक तरफ जहाँ पूरे दश में कोरोना  संकट के बीच लॉक डाउन में है वहीं दूसरी तरफ देश की बड़ी आबादी के पास खाने का संकट है। ऐसे में आज चिरैया थाना प्रभारी इंदरजीत पासवान, चिरैया अंचलाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता व जनता हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मो० कासिम अंसारी के नेतृत्व में चिरैया प्रखंड के मिश्रौलिया,सरौगढ़,खड़तरी आदि पंचायतों के आधा दर्जन से अधिक गांवों में लॉक डॉउन से प्रभावित लगभग 150 गरीब परिवारों को खाद्य पदार्थ (चावल, आटा, तेल, मसाला ,नमक और साबुन) का पैकेट वितरित किया गया।

https://youtu.be/OFa4TXy-Jnk

बिहार के DGP बिहार पुलिस के अधिकारियों का हौसला बढ़ा रहे है। वीडियों संदेश जारी करके उनको सम्मानित करने की बात कर रहे है ऐसे में बिहार पुलिस के अधिकारियों को हौसला मिला है।

आज बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले के चिरैया में लॉक डाउन के बीच परेशान लोगो को खाद्य सामग्री बंटे जाने के मौके पर चिरैया थाना प्रभारी इंदरजीत पासवान की पत्नी, उनके पुत्र और दोनों पुत्री सहित, चिरैया अंचलाधिकारी, डॉक्टर मो०कासिम अंसारी,मो०रेजाउर रहमान अंसारी, माधोपुर पंचायत के सरपंच मो०अशफाकुल्लाह,मिश्रौलिया पंचायत के मुखिया राकेश कुमार,सरौगढ़ पंचायत के मुखिया सचिन राय, चिरैया थाना की पुरी टीम मौजूद रहे।

https://youtu.be/mfFBKts7a7M

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *