Thu. Jul 3rd, 2025

नई दिल्ली: सिंगर कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पांचवीं बार पॉजिटिव आया है. कनिका 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में (SGPGIMS) में भर्ती हैं. हालांकि उनकी हालत में पहले से सुधार है.

आपको बता दें कि अगर किसी मरीज़ का कोरोना टेस्ट एक बार पॉजिटिव आ जाता है तो अस्पताल में इलाज के दौरान हर 48 घंटे पर उसका टेस्ट होता है. ऐसे में अस्पताल से छुट्टी के लिए ये ज़रूरी है कि कनिका का कोरोना टेस्ट दो बार निगेटिव आए.

SGPGIMS के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के धीमन का कहना है कि कनिका कपूर की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि कनिका में बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

बीते रोज़ कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा था. अपने परिवार को याद करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “सोने जा रही हूं. आप सभी को प्यार. आप लोग अपना खयाल रखें. आपके फिक्रमंद होने के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा अगला टेस्ट निगेटिव आए. अपने बच्चों और परिवार के पास जाने का इंतज़ार कर रही हूं. उन्हें बहुत याद करती हूं.”

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *