नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है। कोरोना ने जैसे ही भारत में अपना पैर फैलाना शुरू किया तो देशभर को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया और यह लॉक डाउन कोरोना को नियंत्रित करने का प्रयास है लेकिन इन सब के बीच मजदूर वर्गों को खाने के लाले पड़ गए है। बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड जैसे दूसरे राज्यों के मजदूर देश के अलग अलग राज्यों में फंसे हुए है और उनके खाने पीने तक का इंतेज़ाम नहीं है। ऐसे में दूसरे राज्यों में बिहार के फंसे मजदूरों के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मसीहा बन कर सामने आए है।
कोटिशः हार्दिक धन्यवाद आदरणीय अरविंद जी। https://t.co/ytacfulf3c
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2020
Thank you so much Honourable @ashokgehlot51 ji. Collectively we will fight it out. Regards https://t.co/7zPaYHhnNd
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2020
दिल्ली, मुंबई, फरीदाबाद, हैदराबाद, और जयपुर जैसे शहरों में फंसे बिहार के मजदूरों की बात लोग ट्विटर के ज़रिए तेजस्वी यादव तक पहुंचा रहे है और फिर तेजस्वी यादव उन परेशानहाल मजदूरों तक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के जरिए या फिर उस राज्य के मुख्यमंत्री या फिर उस विधानसभा के विधायकों के ज़रिए उन तक मदद पहुंचा रहे है। जो काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना चाहिए था उससे विपक्ष में रहते हुए तेजस्वी यादव निभा रहे है।
https://youtu.be/VBB2IxlAmpc