नई दिल्ली : दिल्ली पिछले दिनों दंगों के बीच ऐसा झुलसा के हालात सामान्य होने और पहले जैसा माहौल बनने में सालों लग सकता है लेकिन धर्म के आधार पर लोगो को उकसाने, बहकाने,मारने और काटने के लिए तैयार करने वाले और अपने बयानों से दिल्ली को दंगों के बीच झोंकने वाले अब भी हिन्दू मुस्लिम करने से बाज़ नही आ रहे है। दिल्ली दंगों में लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है सैकड़ों लोग घायल है हज़ारों गाड़ियों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया।
लाखों में नहीं लेकिन दंगा पीड़ितों के लिए मैंने भी फ़ंड दिया और हिंदू-मुस्लिम दोनों परिवारों के लिए दिया.. मारने वालों ने धर्म देखकर मारा था मरने वाले तो बस इंसान थे..। https://t.co/FxdRTks0Ai
— Nikhat Ali (@INikhatAli) March 9, 2020
दिल्ली दंगों को भड़काने का आरोप झेल रहे कपिल मिश्रा अब दंगों में मारे गए हिन्दू परिवार के लिए फण्ड जमा कर उनके बीच पैसे बांट रहे है। इस पर पत्रकार निकहत अली भड़क गई उन्होंने कहा कि मारने वालों ने धर्म देख कर मारा था पर मरने वाले तो बस इंसान थे। वहीं उन्होंने कपिल मिश्रा को आईना दिखाते हुए कहा कि लाखों में नहीं लेकिन दंगा पीड़ितों के लिए मैंने भी फ़ंड दिया और हिंदू-मुस्लिम दोनों परिवारों के लिए दिया.. मारने वालों ने धर्म देखकर मारा था मरने वाले तो बस इंसान थे..।