Sat. Aug 2nd, 2025

नई दिल्ली : जैसे क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ठीक वैसे ही राजनीति में कब किया हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बीते कल बिहार के सारे प्रमुख अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन के माध्यम से खुद को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार की राजनीति में कोहराम मचा दिया था लेकिन अगले दिन ही वह अखबारों से निकल बिहार के दर्जनों जिलों में होडिंग्स के माध्यम से पहुँच गई। लंदन से पढ़ाई करके लौटी बिहार की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी  ने खुद को नीतीश कुमार के सामने ला कर खड़ा कर दिया है।

अखबारों में छपे विज्ञापन और बिहार के कई जिलों में लगे होडिंग्स के अनुसार, पुष्पम ने नई राजनीतिक पार्टी ‘प्लूरल्स’ बनाया है और विज्ञापन के अनुसार, वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार होंगी। वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी और उनके साथ कौन-कौन से नेता शामिल है इसकी कोई जानकारी उनकी तरफ से नहीं दी गई है। पुष्पम ने विज्ञापन में लिखा है जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म सही है।बिहार को बेहतर की जरूरत है और बेहतर संभव है।

पुष्पम लोगों को उनकी पार्टी ज्वाइन कर सत्ता में बैठे लोगों से ताकत छीनने को कह रही हैं। उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर पर भी इसपर विज्ञापन देते हुए लिखा है कि हमारी पार्टी के पास 2025 और 2030 तक के लिए बिहार का रोडमैप और ब्लूप्रिंट तैयार है। अब देखना होगा कि क्या पुष्पम बिहार की राजनीति में कुछ चमत्कार कर पाती है या नहीं लेकिन साफ है कि 2020 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव दिलचस्प होगा। जहाँ एक तरफ NDA गठबंधन सत्ता में एक बार फिर वापसी की उम्मीद से मैदान में उतरेगा वहीं महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की बातकर चुनावी दंगल लड़ेगा लेकिन इन सब के बीच पहले प्रशांत किशोर और अब पुष्पम चौधरी ने बस एलान भर कर नीतीश और तेजस्वी की बेचैनी ज़रूर बढ़ा दी है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *