नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के बीच कराहता रहा लेकिन यहाँ सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, संसद भवन, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के इलावा दर्ज़नो मंत्री और सैकड़ों सांसदों के होते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया जिससे दिल्ली को बचाया जा सके देखते ही देखते 3 दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई सैकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी है। इन दंगों के लिए भाजपा के कई नेताओं के बयानों को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है जिसमे कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है।
https://youtu.be/DZZl0mZfjPk
कपिल मिश्रा ने आज दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी इंस्पेक्टर अंकित शर्मा और कांस्टेबल रतन लाल के लिए शांति मार्च निकाला। जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी। युवा शायर शाहरुख सिद्दीकी ने कहा कि ” दिल्ली के दंगों के बाद कपिल मिश्रा का शांति मार्च!
वाह, अब हाफ़िज़ सईद भी आतंकवाद के खिलाफ एक मार्च निकाल दे बस।
दिल्ली के दंगों के बाद कपिल मिश्रा का शांति मार्च!
वाह, अब हाफ़िज़ सईद भी आतंकवाद के खिलाफ एक मार्च निकाल दे बस 😳👎
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) February 27, 2020