नई दिल्ली : नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को शुरू हुआ हंगामा सोमवार को और हिंसक हो गया. नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
https://youtu.be/UtBh3ssI6l4
भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई. दिल्ली दंगों के बीच घिरा हुआ है पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे ट्विटर-ट्विटर खेल रहे है।
यह @AamAadmiParty ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहाँ है @ArvindKejriwal और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या @AmitShah ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 24, 2020
केजरीवाल की चुप्पी पर अनुराग कश्यप भड़क गए उन्होंने पूछा कि ” अमित शाह ने आपको खरीद लिया है या आपने अपना ज़मीर बेच दिया है. अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा ” यह @AamAadmiParty ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहाँ है @ArvindKejriwal और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या @AmitShah ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो।