नई दिल्ली : CAA पर सुप्रीम कोर्ट ने अभी रोक लगाने से इनकार कर दिया है और केन्द्र सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। इनसब के बीच देश भर में प्रदर्शन जारी है और दिल्ली का शाहीन बाग़ इसका केंद्र बना हुआ है। आज शाम में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद शाहीन बाग़ पहुँच रहे है। आपको बता दे चंद्रशेखर आजाद को कई हफ्ते हिरासत में रखे जाने के बाद जमानत मिली थी और कोर्ट ने दिल्ली आने से 4 हफ्ते की पाबंदी लगा दी थी लेकिन अब हइकोर्ट ने उन्हें दिल्ली आने इजाजत दे दी है लेकिन उनसे कहा गया है कि वह किसी भी धरना प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बनेगें।
https://youtu.be/kfuYXwOoa_U
लेकिन भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने साफ कर दिया है कि वह शाम में संघर्ष की भूमि शाहीन बाग़ पहुँचे रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि CAA पर कोर्ट के रोक से इनकार के बाद लोगों के हौसले को बढ़ाने के लिए चंद्रशेखर शाहीन बाग़ पहुँच रहे है और वह यहाँ जो कुछ भी बोलेंगें उससे देश भर में चल रहे आंदोलन को मजबूती मिलेगी.
साथियों जय भीम, आज शाम को हमारे संघर्ष की भूमि शाहीन बाग़ आ रहा हूँ।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 22, 2020