लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र कुमार को MLC उम्मीदवार बनाया है। जो कि पेशे से शिक्षक है और वित्तविहीन
शिक्षकों के लिए लड़ाई लड़ते रहे है। वहीं उन्होंने मौजूदा सरकार के द्वारा पारित किए गए नए अधिनियम को शिक्षक विरोधी बताया है। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया है कि जैसे ही समाजवादी की सरकार बनेगी वह इस अधिनियम को खत्म करके शिक्षा और शिक्षकों के हित में अधिक से अधिक कार्य करेंगे।
सपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र कुमार वित्तविहीन शिक्षकों के पक्ष के लिए काम करते रहे है। और वित्तविहीन शिक्षकों को 25000 मानदेय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहे है। धर्मेन्द्र कुमार मेरठ- सहारनपुर मंडल से उम्मीदवार बनाए गए है। वहीं उन्होंने इस चुनाव में नारा दिया है ” मैं भी शिक्षक मैं भी प्रत्याशी, शिक्षकों की राय अपनी बात”
loading...