Fri. Oct 18th, 2024

उत्तरप्रदेश :  देश में नागरिकता संशोधन कानून और NRC पर जमकर बवाल खड़ा है लोग सड़कों पर निकल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली इस प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। CAA के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा ने तय किया था कि वह हर जगह जा कर लोगों को इस कानून के बारे में बताएंगे। इसी क्रम में अमरोहा जिले में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के फायदे बताने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. भाजपा नेता को वहां से भागना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी की जिला अल्पसंख्यक शाखा के महासचिव मुर्तजा आगा काजमी को शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ले में घेर लिया गया और उनकी पिटाई कर दी गई. भाजपा की अल्पसंख्यक शाखा लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में समझाने के लिए और यह बताने के लिए कि “सीएए और एनआरसी भारतीय मुसलमानों का यहां रहने का हक नहीं छीन रहा है, और उन्हें इसका विरोध नहीं करना चाहिए,” इसे लेकर कार्यक्रम करने की कोशिश कर रही थी. 

काजमी ने पत्रकारों से कहा, “मैं शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में एक दुकान पर गया और मुस्लिमों के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच एक राजा अली ने अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया. उसने मेरा गला घोटने की कोशिश की, मैं वहां से जैसे तैसे भागा. उसके खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज करा दिया है.” अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन ताडा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते सप्ताह प्रदर्शन को देखते हुए अमरोहा में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. 

Input : NDTV के सहयोग से यह खबर बनाई गई है

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *