नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में प्रदर्शन अब भी जारी है। दिल्ली में आज भी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। जिसकी वजह से दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में पुलिस ने एहतियातन धारा 144 लगा दी थीं। आज एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के स्टूडेंट्स और अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। जामिया की कोआर्डिनेशन कमेटी और कई संगठनों के समूह ‘हम भारत के लोग’ के आह्वान पर लोग मंडी हाउस पहुँचे थे फिर वहाँ से जंतर मंतर तक गए।
आज की इस प्रदर्शन की चर्चा मीडिया में भी बनी रही इन सब के बीच इस प्रदर्शन में शामिल स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर से कहा कि NRC पर पीएम मोदी या तो अनजान हैं या वो बेईमान हैं।
वहीं योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को भी याद दिलाया जिसमें पीएम ने बोला था कि उनकी सरकार में NRC पर चर्चा तक नहीं हुई थी, जबकि खुद गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार इसको लागू करने की बात कही है।