नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया शांतिपूर्ण तरीके से जम कर विरोध कर रहा है। एक हफ्ते पूर्व CAA पर विरोध के क्रम में ही दिल्ली पुलिस ने जामिया के कैंपस में घुस कर छात्रों पर बर्बरता की थी जिसका विरोध देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हो रहा है। दिल्ली पुलिस की जामिया के छात्रों पर बर्बरता के बाद भी छात्रों ने अपना विरोध कम नहीं किया वह अब भी अपना विरोध कर रहे है।
इसी बीच कई लोग इस प्रदर्शन को बदनाम करने और अफवाह फैलाने में लगे हुए है उनमें एक नाम तारिक फ़तह का है जिन्होंने जामिया के छात्रों को जिहादी बताते हुए ट्वीट कर लिखा कि यह लोग भारत मे पाकिस्तान के मुस्लमानों को चाहते है। वहीं उन्होंने एक बार फिर बताया कि जामिया में छात्रों ने उन्हें बोलने की इजाज़त नहीं दी है।
We, the students of #JamiaMilliaIslamia need not get a certificate from a hate spewing person such as you.(@TarekFatah)
We are patriotic Indian students only focused on a bright future of our India. We’re proud that we didn’t let you spread hate in our campus.#JamiaProtestsCAB https://t.co/sDviuAKEEz— Jamia Millia Islamia (@jamiamillia_) December 24, 2019
इस पर फौरन जामिया के छात्रों की प्रतिक्रिया भी आ गई जामिया के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से तारिक फ़तह को करारा जवाब देते हुए लिखा गया कि हमें गर्व है कि हमने आपको अपने कैंपस में नफरत फैलाने नहीं दिया ।