राँची: झारखंड का विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है अब सारे दावों का समय भी के नतीजों की गणना के साथ खत्म होता जा रहा है। जो अब तक की खबर है उसे देख कर साफ कहा जा सकता है भाजपा अकेले अपने बलबूते सरकार बनाने में बिल्कुल भी सफल नहीं हो सकती है। वैसे चुनाव से पहले भाजपा का नारा था अब की बार 65 पार जो कि चुनावी नतीज़ों में उसका आधा भी मिलता नहीं दिख रहा है जो भाजपा के चुनावी दावों के खोखलेपन को साफ दिखा दिखा रहा है। अब तक के चुनावी नतीज़े से साफ लग रहा है कि भाजपा के राष्ट्रवाद, राम मंदिर, नागरीकता संशोधन कानून और NRC पर झारखंड के स्थानीय मुद्दे बड़े रहे है।
झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर अब भी वोटों की गिनती ज़ारी है लेकिन अब तक के रुझान गठबंधन को 47 सीटों पर बढ़त दिखा रही है जो के सरकार बनाने के जादुई आंखडे को है। वही भाजपा 25 सीटो के साथ सरकार बनाने के दौर से काफी पीछे दिख रही है। ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और RJD गठबंधन को लीड करने वाले और गठबंधन से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किए गए JMM के हेमंत सोरेन के नाम पर झारखंड की जनता मुहर लगा दिया है।
झारखण्ड में महागठबंधन जीत पर पत्रकार दिलीप मंडल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि 14% मुस्लमान भाजपा को नहीं हरा सकता है उन्होंने कहा कि 68% ही हिंदुओं ने भाजपा को हराया है वहीं उन्होंने कहा की सरकार को तबरेज अंसारी की बेवा की हाय लगी है।
सुनो संघियों,
तुम्हें तबरेज अंसारी की बेवा की हाय लगी है. तुम्हें 14% मुसलमानों ने नहीं हराया. वे हरा भी नहीं सकते. तुम्हें 68% हिंदुओं ने हराया है. #SaluteTabrezAnsari
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) December 23, 2019
पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” सुनो संघियों, तुम्हें तबरेज अंसारी की बेवा की हाय लगी है. तुम्हें 14% मुसलमानों ने नहीं हराया. वे हरा भी नहीं सकते. तुम्हें 68% हिंदुओं ने हराया है. #SaluteTabrezAnsari