Mon. Jul 7th, 2025

नई दिल्ली : देश भर में नागरिकता संशोधन कानून पर जमकर विरोध हो रहा है लोग सड़क पर आकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध कर रहे है। और इस विरोध में समाजसेवी, बुद्धिजीवी और अब बॉलीवुड के कई बड़े सूरमा भी इस विरोध में कूद गए है। नागरीकता संशोधन बिल पर विरोध करने वालों में बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी शामिल है जो खुल कर आवाज़ उठा रही है।

इसी क्रम अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के मनपसंद सीट ना मिलने पर धरना देने और उसके बाद एक आम नागरिक द्वारा उन्हें जनता को परेशान करने के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद लोकसभा टीवी के एंकर प्रतिबिम्ब शर्मा ने ऋचा चड्ढा पर CAA पर जानकारी ना होने और नकली ज्ञान हांकने का आरोप लगा दिया। जब आप उनका ट्वीट देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह एक पत्रकार नहीं बल्कि पार्टी विशेष के प्रवक्ता है।

लोकसभा के पत्रकार की इस आरोप पर ऋचा चड्ढा भड़क गई और उन्होंने उनसे साफ पूछ डाला कि आप पत्रकार है या प्रवक्ता ? और उन्होंने पूछा कि अगर मैंने अपने विचार रखा तो आपको क़ब्ज़ क्यों हो गया ?

https://twitter.com/RichaChadha/status/1209088740750249986?s=19

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आप लोक सभा TV के anchor है या सरकार का हिस्सा ? मैंने अपने विचार आगे रखे तो आपको क़ब्ज़ क्यों हो गया है? आप channel change kar सकते थे, ये कोई रामलीला मैदान का भाषण थोड़े था जो हर channel पे आता ? वैसे आप चुनाव लड़ लो, क्यूँकि तकल्लुफ़ में journalism कर रहे हो?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *