नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल और NRC के खिलाफ देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यह प्रदर्शन दिल्ली में जोरों पर है जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था जिसके बाद भी छात्र डटे हुए है और नागरिकता बिल पर अपना विरोध दर्ज़ करा रहे हैं। देशभर में चल रहा प्रदर्शन के कई जगहों पर हिंसक होने की खबर है पर दिल्ली की जामिया में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से आज भी जारी रहा।
इसी क्रम में ऑल इंडिया परिसंघ के अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज भी जामिया के छात्रों को अपना समर्थन देने पहुंचे और उन्होंने छात्रों से कहा कि आप इस लड़ाई में अकेले नहीं है बल्कि हम सभी आपके साथ है।
loading...