नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देश भर में जमकर प्रदर्शन हो रहा है और इसकी आवाज़ दिल्ली में जम कर उठाई जा रही थी पर दिल्ली में यह कई जगहों पर हिंसक हो गया जिसके बाद पूरी दिल्ली में अफरातफरी का माहौल है। दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लगा रहा है वहीं कई मेट्रो स्टेशन पूरे दिन बन्द रह रहे है तो कहीं दिल्ली पुलिस भीड़ को बेकाबू करने के लाठियां चला रही है।
इन सब के बीच आज भाजपा के नेता कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर निकले और जम कर नारेबाज़ी की। उनलोगों ने भड़काने वाला सलोगन लगाया जिसमें उन्होंने कहा ” देश के गद्दारों को गोली मारों सालों को”
No 144 for these folks? No lathi-charge? Well done @DelhiPolice. https://t.co/2c7cbLg1m8
— Pratik Sinha (@free_thinker) December 20, 2019
अब अल्ट न्यूज़ के संपादक प्रतीक सिन्हा ने इस प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस के रवय्ये पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने पूछा कि क्या इन लोगों के लिए धारा 144 नहीं थी? इनपर लाठीचार्ज क्यों नहीं हुआ? वहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस के इस रवय्ये पर उन्हें बधाई भी दे दी।