नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून पर पूरे देश भर में जम कर विरोध हो रहा है। यह विरोध दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बंगलोर, मुंबई और कई राज्यों में चल रहा है। आज दिल्ली में जमकर प्रदर्शन हो रहा है यह भीड़ आज जामा मस्जिद पर जमा हुई थी और जामा मस्जिद से यह जंतर मंतर पर जाना चाह रहे थे पर पुलिस ने लोगों को जाने नही दिया पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था पर शाम में अचानक से पुलिस की लाठीचार्ज के बाद यह भीड़ हिंसक हो गई और दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा की खबर है।
पूरे देश भर में नागरिकता संशोधन बिल जमकर विरोध हो रहा है जिसे कुछ असमाजिक तत्व और सत्ता में बैठे कुछ लोग इससे हिंसक बनाने में पूरी सहायता कर रहे है। भारत का कई शहर जल रहा है पर इनसब पर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी सवालों के घेरे में है। ऐसे में अब अनुराग कश्यप ने अब प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मोदी को बहरा, गूंगा और नौटंकीबाज तक बता दिया।
हमारा प्रधान सेवक , हमारा प्रधान मंत्री , जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूँगा है , और भावनाओं के परे है । वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है । उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है । वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 20, 2019
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा ” हमारा प्रधान सेवक , हमारा प्रधान मंत्री , जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूँगा है , और भावनाओं के परे है । वो सिर्फ़ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है बाक़ी कुछ उसके बस का नहीं है । उसको ना दिखाई दे रहा है ना सुनाई दे रहा है । वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है ।