नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून पर पूरे देश भर में जम कर विरोध हो रहा है। यह विरोध दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बंगलोर, मुंबई और कई राज्यों में चल रहा है। आज दिल्ली में जमकर प्रदर्शन हो रहा है यह भीड़ आज जामा मस्जिद पर जमा हुई थी और जामा मस्जिद से यह जंतर मंतर पर जाना चाह रहे थे पर पुलिस ने लोगों को जाने नही दिया पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था पर शाम में अचानक से पुलिस की लाठीचार्ज के बाद यह भीड़ हिंसक हो गई और दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा की खबर है।
इसके इलावा देश भर के कई राज्यों में भी प्रदर्शन के हिंसक होने की खबर है और इसमें ज्यादातर राज्य भाजपा शासित है। जहाँ दिल्ली में हिंसा हो रही है और इसमें पुलिस का सीधा कंट्रोल गृह मंत्री अमित शाह के हाथ मे है वहीं उत्तरप्रदेश की पुलिस योगी आदित्यनाथ के हाथों में है ऐसे में सवाल यह है कि जब महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में प्रदर्शन कर रहे लोगों को नियंत्रित करके शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करवा सकती है तो दिल्ली में अमित शाह और उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं?
इसी पर सवाल उठाते हुए अनुराग कश्यप ने अब सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने साफ तौर से कहा है कि सारी हिंसा राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और इसका कई प्रमाण भी है। वहीं उन्होंने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि अगर असमाजिक तत्व दंगा शुरू करते है तो पुलिस जनता पर क्यों टूट पड़ती है। वहीं अनुराग कश्यप ने साफ तौर से कहा कि सब भाजपा सरकार द्वारा manipulated है
बाक़ी सब भाजपा सरकार द्वारा manipulated है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 20, 2019
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा ” कोई भी Troll कुछ भी बोले , या भक्त बोले । बात साफ़ है , सारा violence , state violence है। सबूत है कि police, anti CAA protest तोड़ने के लिए cue पे तैयार रहती है और यह Police खुद , या state supported असामाजिक तत्व दंगा शुरू करते हैं और फिर Police टूट पड़ती है जनता पे ।
बाक़ी सब भाजपा सरकार द्वारा manipulated है ।