राँची : झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इससे पहले आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिया गया है. इसमें बीजेपी को 22-32 सीटें, जेएमएम को 38-50 सीटें, जेवीएम को 2 से 4 सीटें, आजसू को 3 से 5 और अन्य को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
एक और राज्य पाप मुक्त होने जा रहा है!#JharkhandExitPoll
— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) December 20, 2019
जैसे ही एग्जिट पोल के नतीजे बाहर आए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इसी क्रम में पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्हें कहा कि एक और राज्य पाप मुक्त होने जा रहा है!
loading...