नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल के बाद पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों पर यह प्रदर्शन हिंसक हो गया है। आज UP के लखनऊ में भी शांतिपूर्ण से चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया। पूरे दिल्ली में आज अफरातफरी का माहौल रहा प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस को आगे कर दिया गया। लखनऊ में आज हुए हिंसा में लगभग 20 बाइक, 4 बस और 3 मीडिया वैन को जलाने की खबर है।
जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है हम CCTV फुटेज और वीडियो के ज़रिए उन्हें चिन्हित कर रहे है औऱ यह नुकसान उन प्रदर्शनकारियों से भरवाया जाएगा। बातों बात में योगी का अंदाज़ धमकाने वाला था।
Revenge? Is this a CM speaking or ghoonda? @CMOfficeUP @myogiadityanath @dgpup https://t.co/aiXcw47gQM
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) December 19, 2019
योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने अब सवाल उठा दिए है। उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा कि यह क्या यह मुख्यमंत्री बोल रहे है या गुंडा?

