नई दिल्ली : नागरिक संशोधन बिल के पास होने के बाद देश भर में इसपर विरोध किया जा रहा है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र आज दूसरे दिन भी खुल कर इसका विरोध कर रहे हैं। नागरिक संशोधन बिल और NRC को वापस लेने के लिए हज़ारों की संख्या में मौजूद छात्र प्रदर्शन करते रहे। और लगातार नारेबाज़ी करते रहे।
छात्रों ने दूसरे दिन सब से ज्यादा गोदी मीडिया का बहिष्कार किया। छात्र लगातार गोदी मीडिया GO Back के नारे लगाए और छात्रों ने गोदी मीडिया को एक भी बाइट नही देने का निर्णय किया।
loading...