नई दिल्ली : नागरिक संशोधन बिल के पास होने के बाद देश भर में इसपर विरोध किया जा रहा है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र भी खुल कर इसका विरोध कर रहे हैं। आज यह छात्र शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च करते हुए पार्लियामेंट की तरफ जा रहे थे थोड़ी ही दूर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिगेट लगा कर छात्रों को रोकने की कोशिश की तो छात्र नहीं रूके और नारेबाजी करने लगे।
विरोध कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया औऱ उनपर आँसू गैस के गोले छोड़े। फिर भी छात्र आगे बढ़ते रहे तब पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इनसब के बाद भी छात्र अब भी छात्र डटे हुए है और CAB को वापस लेने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें दर्जनों छात्रों को गंभीर चोटें आई है।
loading...