नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में आसानी से पास हो गया है और अब मोदी सरकार इसे राज्यसभा में पेश करेगी. नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में जेडीयू, शिवसेना, बीजेडी और पूर्वोत्तर के कुछ दलों के साथ आने की वजह से सरकार को इस बिल को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े. जबकि, विपक्ष में 80 वोट पड़े.
अब इस बिल पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवसेना ने यू टर्न ले लिया है शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना राज्यसभा में तब तक नागरिकता (संशोधन) विधेयक का समर्थन नहीं करेगी, जब तक कि पार्टी द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवालों का जवाब नहीं मिल जाता. शिवसेना ने सोमवार को निचले सदन में विधेयक का समर्थन किया था.
शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने अब नागरिक संसोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जो हुवा वह भूल जाइए, राज्यसभा में कल पार्टी जो तय करेगी वह हम कल बताएंगे।