नई दिल्ली : हैदराबाद पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप करने वाले 4 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। जांच बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को उस जगह ले जाया गया था जहां उन्होंने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था, लेकिन इन दरिंदों ने भागने की कोशिश की। पुलिस बल ने तभी उनपर फायरिंग करके उसी जगह खत्म कर दिया। पूरा देश हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहा है। वहीं, वेटनरी डॉक्टर के परिवार ने भी पुलिस का धन्यवाद किया। हालांकि कई एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं , लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इसपर सहमति जताई है। वहीं फोगाट बहनों ने भी ट्वीट करते हुए पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहराया है।
महिला पहलवान गीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”हैवानों का एनकाउंटर. हैदराबाद पुलिस को सलाम।”
वहीं उनकी बहन बबीता फोगाट ने खुशी जताते हुए कई ट्वीट कर दिए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा-सुबह उठते ही सबसे पहले आज जो खबर मिली उस खबर से दिल को बड़ा सुकून मिला! हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया पुलिस ने बड़ा ही साहसिक निर्णय लिया है और मैं पुलिस के इस निर्णय के साथ हूं।
वहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा : ठोक दिया ठीक किया
ठोक दिया ठीक किया #hydrabaadencounter
— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) December 6, 2019