नई दिल्ली: तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों का शुक्रवार तड़के 3 बजे एनकाउंटर कर दिया गया है. इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था. पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं. इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है, राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों के साथ पत्रकार भी इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं वहीं कई इस पर सवाल खड़ा कर रहे है।
तेलंगाना में हुए एनकाउंटर वे बाद मीडिया में मचे हड़कंप पर पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गोदी मीडिया के पत्रकारों पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि पहले लाशों पर चील कौवे मंडराते थे,आजकल न्यूज़ चैनल के एंकर मंडराते हैं।
https://twitter.com/akramtyagi/status/1202969914639671301?s=19
वसीम अकरम त्यागी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” पहले लाशों पर सबसे पहले चील कौवे मंडराते थे,आजकल न्यूज़ चैनल के एंकर मंडराते हैं।लाश चाहे दुष्कर्म पीड़िता का हो या एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों का इनकी खुशी देखते ही बनती है। बर्बर होता देश,बर्बर हो चुका समाज और बर्बर होने को आतुर लोग!