नई दिल्ली: तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों का शुक्रवार तड़के 3 बजे एनकाउंटर कर दिया गया है. इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था. पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं. इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है, राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों के साथ पत्रकार भी इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं वहीं कई इस पर सवाल खड़ा कर रहे है।
तेलंगाना में हुए इस एनकाउंटर पर पत्रकार उमाशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पुलिस एनकाउंटर के ज़रिए ही न्याय चाहिए तो बंद कर दीजिये क़ानून बनाने वाली संसद और मत भेजिए सांसद।
तो अगर पुलिस एनकाउंटर के ज़रिए ही न्याय चाहिए तो बंद कर दीजिये क़ानून बनाने वाली संसद, वहाँ चुन कर भेजे जाने वाले सांसद।
वे जो महिलाओं की सुरक्षा के दावों के साथ नारे लगा रहे थे
अबकी बार
मोदी सरकारवे नारे लगाएँ
अबकी बार
वीसी सज्जानारऔर हैशटैग चलाएँ #अब_की_बार_वीसीसज्जनार
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) December 6, 2019
पत्रकार उमाशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा ” तो अगर पुलिस एनकाउंटर के ज़रिए ही न्याय चाहिए तो बंद कर दीजिये क़ानून बनाने वाली संसद, वहाँ चुन कर भेजे जाने वाले सांसद। वे जो महिलाओं की सुरक्षा के दावों के साथ नारे लगा रहे थे
अबकी बार मोदी सरकार
वे नारे लगाएँ अबकी बार वीसी सज्जानार
और हैशटैग चलाएँ #अब_की_बार_वीसीसज्जनार