नई दिल्ली : सुस्ती के दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को एक और झटका लगा है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर में बड़ी गिरावट आई है. अब जीडीपी का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है. यह करीब 6 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले मार्च 2013 तिमाही में देश की जीडीपी दर इस स्तर पर थी. बता दें कि चालू वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही में जीडीपी की दर 5 फीसदी पर थी. इस लिहाज से सिर्फ 3 महीने के भीतर जीडीपी की दर में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा शुक्रवार को जारी जीडीपी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर के दौरान स्थिर मूल्य (2011-12) पर जीडीपी 35.99 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 34.43 लाख करोड़ रुपये था। इस प्रकार, दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही।
पहले PDP का साथ गिरा
फिर TDP का भी साथ गिरा
अब GDP का और साथ गिराये तो ‘महा-गिरावट’ की सरकार हो गई है! 🤨#GDP
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 29, 2019
गिरती GDP पर NDTV के पत्रकार उमाशंकर ने मोदी सरकार पर तंज़ कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि PDP, TDP के बाद अब GDP ने भी मोदी का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” पहले PDP का साथ गिरा
फिर TDP का भी साथ गिरा, अब GDP का और साथ गिरा
ये तो ‘महा-गिरावट’ की सरकार हो गई है! 🤨