मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सियासी उठापटक लगातार जारी है. आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी बुधवार शाम 5 बजे से फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया. इसके बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल एकदम तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजब और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले. इसके वह अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे. इस दौरान इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं. हालांकि, इसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
कोश्यारी की होशियारी काम नहीं आई!
— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) November 26, 2019
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफे के बाद पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि “कोश्यारी की होशियारी काम नहीं आई”
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के फैसले के बाद एनसीपी , शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने बैठक शुरू कर दी थीं. वहीं, बीजेपी ने भी अपने विधायकों को आज रात गरवारे क्लब पहुंचने का निर्देश दे दिया था. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का फ्लोर टेस्ट बुधवार शाम 5 बजे कराया जाए. साथ ही कहा कि फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान के बजाय लाइव कैमरे की निगरानी में होना चाहिए.