नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार साथ मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट सा गया था पर उसके बाद हुई राजनीतिक बदलाव ने भाजपा का सारा खेल बिगाड़ दिया है। भाजपा लगातार तोड़ जोड़ की राजनीति में लगी हुई हैं पर अभी तक के समीकरण को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि भाजपा की किरकिरी फ्लोर टेस्ट में होनी तय है।
महाराष्ट्र के इस राजनीतिक उथल पुथल पर ट्वीट करते हुए अभिनेता ज़ीशान अय्यूब ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला जी। उन्होंने लिखा ” मेरा तो मानना है, अगर EVM के time ही ठीक से काम किया होता ,तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।
#MaharashtraPolitics
आपको बता दें कि शपथ लेने के तकरीबन 48 घंटे बाद ही भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) ने एनसीपी नेता अजित पवार को बड़ी राहत दी है. एसीबी ने 70,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले में अजित पवार को क्लीनचिट दी है. राज्य सरकार के सूत्रों की मानें तो जिन मामलों में अजित पवार को क्लीनचिट दी गई हैं इन मामलों से उनका संबंध नहीं है. सूत्रों की मानें तो बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उन्हें क्लीन चिट दी गई है.
वहीं एसीबी के डीजी ने कहा है कि सिंचाई घोटाले के 9 केसों में अजित पवार की कोई भूमिका नहीं थी, इन केस को बंद करने के लिए तीन महीने पहले ही अनुशंसा कर दी थी. एसीबी के डीजी ने कहा है कि सिंचाई घोटाले से जुड़े मामले में लगभग 3000 अनियमितताओं की जांच की जा रही है जिनमें से 9 मामलों में उनकी कोई भूमिका नहीं है.