मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया।
शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था. महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजित पवार को धन्यवाद. अजित पवार ने कहा कि परिणाम दिन से लेकर आज तक कोई भी सरकार सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी, महाराष्ट्र किसान मुद्दों सहित कई समस्याओं का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया.
महाराष्ट्र में BJP और NCP की सरकार बनने के बाद राजनीति हंगामा खड़ा हो गया है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने भी भाजपा को सत्ता का सौदेबाज़ बताया तो वही उन्होंने कहा कि जिस पवार परिवार पर घोटालेबाज और अंडरवर्ल्ड का साथी होने का आरोप लगाया था वहीं परिवार आज भाजपा के सत्ता का बैसाखी बन गया
महाराष्ट्र में फ़िर सामने आई @BJP4India और मोदी जी की सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा। जो पवार साहब जांच एजेंसियों के चक्कर में थे, जिस प्रफुल पटेल पर अंडरवर्ल्ड के साथी होने का आरोप लगा, जो अजित पवार घोटालेबाज़ कहे जाते रहे…ये सब आरोपी अब इसी भाजपा की बैसाखी बन गये हैं!
— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) November 23, 2019
कुणाल चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” महाराष्ट्र में फ़िर सामने आई BJP और मोदी जी की सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा। जो पवार साहब जांच एजेंसियों के चक्कर में थे, जिस प्रफुल पटेल पर अंडरवर्ल्ड के साथी होने का आरोप लगा, जो अजित पवार घोटालेबाज़ कहे जाते रहे…ये सब आरोपी अब इसी भाजपा की बैसाखी बन गये हैं!