लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन आज प्रदेश के हर जिला में मनाया जा रहा है। मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ सपा के दफ्तर में लड्डू रूपी केक काटा। जन्मदिन को बेहद भव्य तरीके से मनाने को लेकर खफा मुलायम सिंह यादव लोगों के काफी मनाने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
आज मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह का टट्रेंड चला कर उनका जन्मदिन मनाया।
https://twitter.com/SpArajesh/status/1197602195983568896?s=19
समाजवादी पार्टी के नेता राजेश ने ट्वीट करते हुए लिखा ” माननीय नेताजी 1992 में समाजवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की स्थापना की जिसने यूपी की राजनीति बदलकर रख दिया। अब तक जहां यूपी मे सवर्णों का दबदबा था समाजवादी पार्टी बनने पर पिछड़ों और दलितों का दबदबा यूपी राजनीति मे बढ़ने लगा।
जन्मदिन मुबारक हो #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह
आदरणीय नेताजी का एक रिकार्ड ये भी रहा कि वो जितने जगहो से पर्चा भरा आज तक किसी जगह से हारे नही हैं ।#धरतीपुत्र_मुलायमसिंह
— Brajesh Yadav🇮🇳(मोदी का परिवार) (@BrajeshYadavUP) November 22, 2019
समाजवादी पार्टी के नेता ब्रेजेश यादव ने लिखा ” आदरणीय नेताजी का एक रिकार्ड ये भी रहा कि वो जितने जगहो से पर्चा भरा आज तक किसी जगह से हारे नही हैं। #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह
दिल में है मुलायम मन में है मुलायम हम सबकी आन बान शान है मुलायम गरीबों किसानों का विश्वास है मुलायम #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह जिंदाबाद
— Jitendra Verma Jeetu ( Patel ) (@jeetusp) November 22, 2019
समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र वर्मा ने लिखा ” दिल में है मुलायम मन में है मुलायम हम सबकी आन बान शान है मुलायम गरीबों किसानों का विश्वास है मुलायम #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह जिंदाबाद
रक्षा मंत्री रहते शहीद जवानों को दिलवाया सम्मान। घर तक आज पहुंचते वीर सपूतों के शव ताबूत में ये नेताजी जी की देशप्रेमी सोच का परिणाम।#धरतीपुत्र_मुलायमसिंह pic.twitter.com/spl7jP9trn
— Aashish Yadav (@aashishsy) November 22, 2019
पत्रकार आशीष यादव ने लिखा” रक्षा मंत्री रहते शहीद जवानों को दिलवाया सम्मान। घर तक आज पहुंचते वीर सपूतों के शव ताबूत में ये नेताजी जी की देशप्रेमी सोच का परिणाम।#धरतीपुत्र_मुलायमसिंह
आपसे सदा स्नेह और आशिर्वाद ही मिला है और संघर्ष की प्रेरणा #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह
— Smt Juhie Singh (@juhiesingh) November 22, 2019
जूही सिंह ने लिखा ” आपसे सदा स्नेह और आशिर्वाद ही मिला है और संघर्ष की प्रेरणा #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह
ग़रीब किसान के बेटे नेता जी #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे।
आपका होना ये साबित करता है कि सत्ता अमीरी की मोहताज़ नहीं।
— Anil Yadav (@anil100y) November 22, 2019
अनिल यादव ने लिखा ” ग़रीब किसान के बेटे नेता जी #धरतीपुत्र_मुलायमसिंह तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। आपका होना ये साबित करता है कि सत्ता अमीरी की मोहताज़ नहीं।
आपको बता दें कि इन सब के इलावा कई हज़ार लोगों ने इस ट्रेंड के साथ ट्वीट करके इस ट्रेंड का समर्थन किया है।