नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी आवाज़ उठाने वाले और हर मुद्दे पर अपनी राय ज़ाहिर करने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अली सोहराब (काकावाणी) को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह दिल्ली में उनके घर पर सादे कपड़ों में UP पुलिस पहुँची और दिल्ली पुलिस की सहायता से उनको बिना कारण बताए गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अली सोहराब को दिल्ली के नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया हैं।
बताया यह जा रहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अली सोहराब ने एक ट्वीट किया था जिसे भड़काऊ ट्वीट मानते हुए UP पुलिस ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया था और आज दिल्ली पुलिस की सहायता से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अली सोहराब की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर उनको रिलीज़ कराने के लिए #ReleaseAlisohrab का हैशटैग चलाया जा रहा है।
सोशल एक्टिविस्ट ज़ाकिर अली त्यागी ने इस गिरफ्तारी के बाद इसे अभिव्यक्ति की आज़दी पर हमला बताते हुए ट्वीट किया है।
https://twitter.com/ZakirAliTyagi/status/1195611062839603201?s=19
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” सरकार की आलोचना करने की वजह से दिल्ली और यूपी पुलिस ने एक्टिविस्ट @AliSohrab007 को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है,फ़िलहाल दिल्ली के नंदनगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है, यह सीधा सीधा अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है।
#ReleaseAlisohrab आप इस हैशटैग पर ट्वीट कर रिहाई की मांग करे।