Sat. Apr 19th, 2025

नई दिल्‍ली: अंग्रेजी की गोलियों के सामने तीर-कमान से लड़ने वाले बिरसा मुंडा का जन्‍म 15 नवंबर 1875 को हुआ था. उनके जन्‍मदिन को देश भर में बिरसा मुंडा जयंती (Birsa Munda Jayanti) के रूप में मनाया जाता है. यही नहीं 15 नवंबर को ही झारखंड का स्‍थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) भी होता है. आपको बता दें कि साल 2000 में बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर ही झारखंड को पृथक राज्‍य का दर्जा मिला था. 

बिरसा मुंडा की मौत महज 25 साल की उम्र में हो गई थी. उन्‍होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट किया. उन्‍होंने नारा दिया, “अबुआ राज छेत्र जाना, महारानी राज टुंडी जाना”, जिसका मतलब है, चलो महारानी का राज खत्‍म करते हैं और अपना साम्राज्‍य स्‍थापित करते हैं. इस नारे ने ब्रिटिश राज की चूल्‍हें हिला दीं

आज बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर उनको भारत रत्न देने की माँग की गई. ट्विटर पर #BharatRatnaforBirsaMunda का हैशटैग चलाया जा रहा है जिसमें बिरसा मुंडा को भारत रत्न देने की माँग की जा रही है. खबर लिखे जाने तक लगभग 20 हज़ार लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर चुके है.

प्रो. दिलीप मंडल ने लिखा ” माफीवीर सावरकर को दोगे और 25 साल की उम्र में देश के लिए शहादत देने वाले अमर शहीद बिरसा मुंडा को नहीं. क्यों? #BharatRatnaForBirsaMunda

https://twitter.com/ihansraj/status/1195335088889688064?s=19

आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले हंसराज मीणा ने लिखा ” माफी वीर सावरकर को भारत रत्न की माँग करने वाले, क्या धरती आवा बिरसा मुंडा को भारत रत्न देने की मांग करेंगे? कदापि नहीं। कायर हैं। धिक्कार हैं। शर्म आनी चाहिए। लेकिन हमारे योद्धा साथियों ने अब ठान लिया कि बिरसा मुंडा को भारत रत्न दिलाकर ही रूकेंगें। #BharatRatnaforBirsaMunda

राजद ने भी बिरसा मुंडा को भारत रत्न देने की मांग करते हुए ट्वीट किया ” राष्ट्रीय जनता दल अंग्रेज़ों से लोहा लेने वाले महानायक भगवान बिरसा मुंडा जी को भारत रत्न देने का पुरज़ोर समर्थन करती है। #BharatRatnaforBirsaMunda

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *