पटना : महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन गुरुवार को पटना के पीएमसीएच में हो गया, लेकिन दुनियाभर से चर्चित गणितज्ञों में शुमार किए जाने वाले वशिष्ठ नारायण निधन के बाद भी सरकारी उपेक्षा के शिकार बने और काफी देर तक उनका शव एंबुलेंस का इंतजार करता रहा.
परिजनों के साथ पटना के कुल्हरिया कांप्लेक्स के पास रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत आज सुबह अचानक खराब हो गई. बताया जा रहा है कि आज तड़के उनके मुंह से खून निकलने लगा. जिसके बाद उन्हें तत्काल परिजन पीएमसीएच लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि वशिष्ठ नारायण सिंह की मृत्यु के 2 घंटे तक उनकी लाश अस्पताल के बाहर पड़ी रही. 2 घंटे के इंतजार के बाद एबुंलेंस उपलब्ध कराया गया.
इस घटना के बाद बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार आलोचना हो रही है औऱ लोग सोशल मीडिया के ज़रिए इस स्वास्थ्य व्यवस्था पर थू थू कर रहे है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ICU में पड़ी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल उठा डाले। वहीं उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से पूछा कि वह कहाँ छुपे हुए है?? वहीँ इन सब पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राबड़ी देवी ने पूछा कि मुख्यमंत्री अहम मुद्दों पर बोलने से डरते क्यों है।
बिहार का अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जवाब दें? चमकी बुखार में 200 बच्चों की लाशों के बीच बैठ मैच का स्कोर पूछने वाला मंत्री कहाँ छुपा हुआ है? ICU में भर्ती बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर मुख्यमंत्री मौन क्यों है? सभी अहम मुद्दों पर बोलने में CM क्यों डरते है? जवाब दें https://t.co/ZlL61iDu3N
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 14, 2019
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” बिहार का अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जवाब दें? चमकी बुखार में 200 बच्चों की लाशों के बीच बैठ मैच का स्कोर पूछने वाला मंत्री कहाँ छुपा हुआ है? ICU में भर्ती बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर मुख्यमंत्री मौन क्यों है? सभी अहम मुद्दों पर बोलने में CM क्यों डरते है? जवाब दें”