नई दिल्ली : भारत में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाय़ा जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को बच्चे बहुत पसंद थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे। इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। इस दिन बच्चों को उनके के अधिकार को बताया जाता है और उनकी शिक्षा के प्रति उन्हें जागरुक भी किया जाता है।
आज के दिन लोग एक दूसरे को बाल दिवस की बधाई दे रहे है और यह सिलसिला सोशल मीडिया पर भी खूब चल रहा है। सोशल मीडिया पर बाल दिवस को लेकर कई हैशटैग चलाया जा रहा है। लेकिन इन सब के भी कुछ असामाजिक तत्व बाल दिवस को ठरकी दिवस बता कर ट्रेंड चला रहे है।
इस पर युवा शायर शारुख सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि यह लोग मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं। बाल दिवस के दिन ऐसे ट्वीट करना उनकी बच्चों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है।
जो लोग आज #बाल_दिवस के दिन #JawaharlalNehru जी के बारे में उल्टा सीधा पोस्ट करके #ठरकी_दिवस ट्रेण्ड करा रहे हैं वो मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं। #ChildrensDay के दिन ऐसे ट्वीट करना उनकी बच्चों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है।#HappyChildrensDay 💐💐
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) November 14, 2019
शारुख सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” जो लोग आज #बाल_दिवस के दिन #JawaharlalNehru जी के बारे में उल्टा सीधा पोस्ट करके #ठरकी_दिवस ट्रेण्ड करा रहे हैं वो मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं। #ChildrensDay के दिन ऐसे ट्वीट करना उनकी बच्चों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है”