पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत अपने अवासीय कार्यालय खरीक में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का 30वां जन्मदिन उल्लासपूर्वक समारोह आयोजित कर राजद कार्यकर्ताओं के संग केक काट कर मनाया और अवासीय परिसर में दर्जनों पौधरोपण कर तेजस्वी यादव के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई और केक खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

श्री यादव ने कहा कि मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने जनविरोधी नीतीश सरकार को हटाने और 2020 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। राजद नेता डॉ नितेश कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के आदर्श है। उनके नेतृत्व में ही बिहार का चौहमुखी विकास संभव है।
मौके पर राजद के जिला मीडिया प्रभारी मो आजाद अंसारी, खरीक प्रखंड उपप्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता, राजद के बिहपुर प्रखंड सतीश कुमार यादव,रोहन चंद्रवंसी,मिथुन रजक,सुमित कुमार,मुरारी कुमार, सुमन भारती,विनीत कुमार,दिलीप कुमार दीपक,निगम कुमार,पप्पू कुमार,मो.आरिफ सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

