भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के 30वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर युवा राजद पूरे बिहार में राज्य से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर तक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर मनायेगी। 09 नवम्बर को तेजस्वी जी के 30वें जन्मदिन के दिन पौधारोपण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा राजद के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रदेश पदाधिकारी को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया है।
श्री यादव ने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता, निर्मलता और संतुलन से ही संसार को बचाया जा सकता है। देश और प्रदेश में प्रदुषण की मात्रा इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि इंसान चंद सांसे भी सकुन से लेने को तरस रहे हैं। इसलिए युवा राजद स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टिकोण से जनहित में पौधा रोपण करेगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के 30वें जन्मदिन के दिन युवा राजद के कार्यकर्ता युवा विरोधी,जनविरोधी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे।
श्री यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने युवाओं से प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। किये वादे तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन 6 वर्षो में 90 लाख रोजगार छीन लिए। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार में सबसे ज्यादा युवा वर्गों और किसानों को नुकसान हुआ। आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का कामकाज करीब-करीब समाप्त हो गया। नीतीश सरकार के 15 वर्षो के शासनकाल में एक सुई की फैक्ट्री भी बिहार में नही खुल पाया। युवा विरोधी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं ने मन बना लिया है। संवददाता सम्मेलन में युवा राजद के जिला अध्यक्ष मो.मेराज अख्तर उर्फ चंद,राजद नेता डॉ नितेश कुमार यादव,चंद्रशेखर यादव,विश्वजीत कुशवाहा,चंदन कुमार,अंकित यादव,शहादत हुसैन,सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।